Aaj Ki Kiran

समय पर गन्ने के भुगतान अन्य मांग को लेकर किसान संघ के कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन

Spread the love

अनिल शर्मा
ठाकुरद्वारा .(मुरादाबाद )
समय पर गन्ने का भुगतान करने आदि मांगों को लेकर भारतीय किसान संघ के कार्यकर्ताओं ने त्रिवेणी चीनी मिल पर प्रदर्शन कर फैक्ट्री प्रबंधन को ज्ञापन सौंपा l
मंगलवार को भारतीय किसान संघ डिलारी ब्लॉक अध्यक्ष ओमवीर सिंह के नेतृत्व में उन्हें त्रिवेणी चीनी मिल पहुंचकर समय पर गन्ने का भुगतान करने, व देरी होने पर व्याज सहित भुगतान किए जाने की मांग को लेकर किसानों ने प्रदर्शन किया I बाद में फैक्ट्री प्रबंधन को ज्ञापन देकर कहा कि देशभर भर की गन्ना मिले किसानों के खरीदे गए गन्ने का भुगतान धारित समय के भीतर नहीं करती हैं जिस कारण किसान को आर्थिक परेशानी का सामना करना पड़ता है | जबकि सरकार ने गन्ने का मूल्य 290 रुपए से बढ़ाकर 305 कर दिया है I दुख भरी खबर है कि चीनी मिलों ने रिकवरी रेट को 10 , 25 की मानक के तहत भुगतान करने को लेकर किसान परेशान है इससे किसान को कोई भी फायदा नहीं होने वाला l सानू का आरोप है कि चीनी मिल गन्ना भुगतान के समय तमाम गड़बड़ियां कर रही हैं अभी तक किसान की गन्ने की फसल खेत में पड़ी है क्रीसिग भी शुरू होने वाला है | किसानों ने चीनी मिल कार्यों को ज्ञापन के माध्यम से कहा है कि अगर के गन्ने का भुगतान विलंब से किया गया तो किसानों को मैं ब्याज के भुगतान करना होगा पहले अपने क्षेत्र के किसानों का गन्ना खरीदा जाए समय पर भुगतान डाला जाए विलंब होने पर मुआवजे के साथ भुगतान दिया जाए । ऐसा न करने पर किसान संघ के कार्यकर्ता धरना प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होगे | प्रदर्शन में दीपक सिंह देवराज सिंह ,शिवराज सिंह ,उमेश कुमार मौजूद रहे |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *