
काशीपुर। श्रीराम कथा के दूसरे दिन सोमवार को, महाराजा अग्रसेन पार्क में कथा व्यास पूज्य पाद पं. बृजेश पाठक जी महाराज ने व्यास पीठ से भगवान श्रीराम द्वारा भैया लक्ष्मण जी व भक्ति शिरोमणि शबरी को बताई अपनी नवदा भक्ति के विषय में विस्तार से चर्चा करते हुए बताया कि संसार में श्रीराम कथा तब तक सुनी और सुनाई जायेगी जब तक सूर्य और चन्द्रमा विद्यमान हैं।
पूज्य व्यास जी महाराज ने कहा कि हुनमंतलाल जी राम कथा के अत्यंत प्रेमी होने के साथ साथ श्रीराम कथा के सर्वश्रेष्ठ वक्ता भी हैं। वह जानते हैं कि भक्त को किस प्रकार की कथा सुनानी है। यही कारण है कि सुग्रीव जी महाराज को भयदायनी, भक्त विभीषण को विश्राम दायनी और और जनक दुलारी जगदम्बा माता जानकी को अषोक वाटिका में सुखदायनी कथा का श्रवण कराया। कथा से पूर्व व्यास पीठ का पूजन नैनी पेपर्स लि. के प्रधान कंसलटेन्ट राजेश कुमार अग्रवाल, डा. महेश अग्निहोत्री, भगवान अग्रवाल, विनोद मेहरोत्रा, राजेन्द्र सिंह विष्ट, डा. विनीत गुप्ता, अशोक कुमार अग्रवाल ;पैगियाद्ध व जसपुर निवासी सौरभ अग्रवाल ने किया।