काशीपुर। सरकारी देशी शराब की दुकान पर बैठे सैल्समेन से मारपीट कर बैग में रखी साठ हजार रूपये लूट लिए गए। तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर पुलिस ने लुटेरों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस को दी तहरीर में जसपुर खुर्द निवासी संजीव चौधरी पुत्र.सीताराम ने बताया कि वह जायसवाल वाइन में मैनेजर है। उक्त फर्म की काशीपुर क्षेत्र में कुल चार दुकानें हैं, जिसमें एक देशी शराब की दुकान गंगे बाबा रोड पर है। उक्त दुकान पर सरोजनी नगर अल्लीखां निवासी सैल्समेन प्रमोद कुमार पुत्र बृजपाल काम करता है। बीती 21 जुलाई को प्रमोद दुकान की बिक्री के 60 हजार रूपये लेकर बाइक से जसपुर खुर्द की ओर जा रहा था कि मौहल्ला काजीबाग में दो अज्ञात बदमाशों ने उस पर अचानक डंडों से प्रहार कर नकदी भरा बैग लूट लिया और फरार हो गये। लूटकांड की इस घटना में पुलिस ने तहरीर के आधार पर बदमाशों के खिलाफ केस दर्ज कर लुटेरों की तलाश शुरू कर दी है।