-50 हजार नकद व बाइक मांगने का आरोप
काशीपुर। दहेज के लिए प्रताड़ित करते हुए मारपीट कर चरित्र पर लांछन लगाने और पचास हजार रूपये व बुलेट बाइक की मांग करने के आरोप में विवाहिता ने पति व सास, ससुर के खिलाफ केस दर्ज कराया है।
मौहल्ला अल्लीखां अन्तर्गत हजरत नगर निवासी अर्शी पुत्री इरफान ने पुलिस को दी तहरीर मंे बताया कि करीब चार वर्ष पूर्व उसका विवाह मौहल्ला अल्लीखां निवासी मौ. गुलफाम पुत्र मौ. आरिफ से हुआ था। विवाह के कुछ समय बाद ही पति, ससुर व सास सबीना पचास हजार रूपये व बुलट बाइक की मांग करते हुए उसका उत्पीड़न करने लगे। विवाहिता का कहना है कि एक दिन पति ने मौहल्ले में ही अपने दोस्त के यहां उसे रूपये लाने भेजा और वीडियो बनाकर उसके चरित्र पर लांछन लगा दिया। बीती चार जून को वह मायके गई और वहां से 10 जून को ससुराल लौटी तो पति व ससुर ने मारपीट कर उसे घर से निकाल दिया। आरोप है कि तलाक की धमकी दी गई। विवाहिता का आरोप है कि ससुरालीगण उसे उसके तीन वर्षीय पुत्र से भी मिलने नहीं दे रहे हैं। तहरीर पर पुलिस ने पति, सास-ससुर के खिलाफ धारा 498ए/323आईपीसी व 3/4 दहेज अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है।