काशीपुर। मानपुर रोड स्थित प्रभु विहार कालौनी निवासी अलका पुत्री दिनेश कुमार ने महिला हैल्पलाइन में तहरीर देकर बताया कि वर्ष 2017 में उसका विवाह नई सब्जी मण्डी शक्ति नगर काशीपुर निवासी विशाल वर्मा पुत्र वेद प्रकाश के साथ हुआ था। आरोप लगाया कि पति व सास-ससुर उसे दहेज के लिए प्रताड़ित करते हैं। आरोप यह भी है कि पति व सास ने उसे दो बार दवा खिलाकर अबॉर्शन करवा दिया। पीड़िता का कहना है कि इस समय वह गर्भवती है किन्तु सास और पति उसके साथ मारपीट करते हैं। तहरीर के आधार पर पुलिस ने विवाहिता के पति, सास व ससुर के खिलाफ धारा 498ए/323 आईपीसी एवं 3/4 दहेज अधिनियम के तहत केस दर्ज कर लिया है।