काशीपुर। आज क्षेत्रीय विधायक त्रिलोक सिंह चीमा ने अपने कार्यालय में एक प्रेस आयोजित कर बताया कि सरकार ने काशीपुर रोडवेज डिपो को रामनगर डिपो में विलय करने का आदेश दिया है। लेकिन काशीपुर क्षेत्र की जनता परेशा न हो सरकार को उक्त आदेश को निरस्त कराने हेतु वार्ता की जा रही है। उधर इसी दौरान पूर्व विधायक हरभजन सिंह चीमा ने कहा कि आज सुबह मुझे अखबारोे में पढ़ने के बाद ही पता चला कि काशीपुर डिपो को रामनगर डिपो में विलय कर दिया है। उन्होंने कहा कि आज से कुछ दिन पहले भी सरकार ने काशीपुर डिपो को रामनगर डिपो में मिलाने का निर्णय लिया था लेकिन मेरे व जनता के भारी विरोध के चलते उक्त निर्णय को वापस ले लिया था। उन्होंने शासन-प्रशासन से उक्त डिपो के स्थानान्तरण पर रोक लगाने की मांग तत्काल की है। अगर ऐसा नहीं हुआ तो क्षेत्र की जनता के साथ मिलकर रामनगर को जाने वाली बसों को रोककर चक्का-जाम कर धरना प्रदर्शन किया जायेगा। उन्होंने कहा कि शासन द्वारा यह निर्णय गुपचुप तरीके से लिया गया है। यह साबित करता है कि प्रशासन काशीपुर को कुछ देने की बजाय जो है उसे भी हटाने की नियत रखता है। लेकिन जनता इसे कभी बर्दाश्त नहीं करेगी। उन्होंने कहा कि कई वर्ष पहले उक्त बस डिपो को उन्होंने बाईपास के पास सरवरखेड़ा में स्थानान्तरित करने की मांग की थी लेकिन सरकार ने ऐसा नहीं किया। बल्कि उल्टे बस डिपो को रामनगर डिपो में विलय करने का आदेश कर दिया।