काशीपुर। पावन वाल्मीकि प्रकट उत्सव के उपलक्ष्य में भारतीय वाल्मीकि धर्म समाज ;भावाधसद्ध के राष्ट्रीय मुख्य संचालक लल्ला बाबू द्रविण, वाल्मीकि आश्रम भोपाल से पहुंचे संत मिट्ठू महाराज जी, वाल्मीकि आश्रम बरेली से पहुंचे संत ब्रह्म शरण वाल्मीकि सन्त जी द्वारा पावन वाल्मीकि प्रकटोत्सव के उपलक्ष्य में वाल्मीकि तीर्थ सीतावनी से जल लेकर मुरादाबाद के वाल्मीकि मंदिरों में चढ़ाने हेतु की गई यात्रा का यहां पहुंचने पर काशीपुर के वाल्मीकि समाज द्वारा मौहल्ला महेशपुरा स्थित वाल्मीकि पंचायत भवन में स्वागत सत्कार किया गया। इस अवसर पर सरपंच डीपी रत्नाकर, राजेश सौदा, महेश वरदान, सुमित सौदा, महासचिव राजीव कुमार, बादल खत्री, सुरेश वरदान, हिमांशु गौरव, कुँवर हर्ष रत्नाकर, गंगाराम वाल्मीकि, राहुल पारछे आदि उपस्थित रहे।