Aaj Ki Kiran

वार्ड व नगर को स्वच्छ रखने का संकल्प लिया

Spread the love



काशीपुर। वार्ड-27 अंतर्गत कटोराताल पुलिस चौकी के समीप खुले में कूड़ा डालने के विरोध में वार्डवासियों के द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत अभियान के तहत एक पहल नितिन कुमार गोले के माध्यम से शुरू की गयी है। वार्डवासियों के द्वारा काफी दिनों से उक्त पहल की जा रही है तथा उक्त स्थल पर कूड़ा-कचरा डालने से आस-पास के लोगों एवं बच्चों को कूड़े से होने वाली विभिन्न बीमारियों से निजात दिलाने का निर्णय लिया गया है। आज दोपहर नितिन कुमार गोले व वार्डवासियों के द्वारा ग्रीन एण्ड क्लीन संस्था के सर्वेश बंसल और उनकी टीम तथा काटोराताल पुलिस चौकी इंचार्ज नवीन बुधानी के अतिरिक्त रोहित चौधरी, मदन मोहन गोले, अविनाश कुमार एडवोकेट, रियाल, केके अग्रवाल एडवोकेट, पवन अग्निहोत्री, विपिन सागर, जीशान, सलमान सलमानी, साहिल कस्सार, सफराज, शकील, डॉ. नरेश अग्निहोत्री, राजेन्द्र प्रसाद राय, जगमोहन सिंह, अशोक पैगिया आदि को साथ लेकर उक्त स्थल पर कूडा-कचरा इत्यादि न डालने के संबंध में शपथ ली गयी एवं पौधारोपण कर पूरे वार्ड एवं क्षेत्र को स्वच्छ रखने का संकल्प लिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *