Aaj Ki Kiran

लौह पुरूष सरदार बल्लभ भाई पटेल के 147वीं जयन्ती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया

Spread the love

रूद्रपुर 31 अक्टूबर, 2022- लौह पुरूष सरदार बल्लभ भाई पटेल के 147वीं जयन्ती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में जनपद भर मंें मनाया गया। इस दौरान जिलाधिकारी युगल किशोर पंत ने कलेक्ट्रेट पसिर में अधिकारियों/कर्मचारियों को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई। उन्होने कहा कि यह शपथ देश की एकता की भावनाओं को जाग्रत करती है। हमें सरदार पटेल के आदर्शो से प्रेरणा लेकर देश के सर्वांगीण विकास के लिए अपना योगदान देना होगा। उन्होंने कहा कि देश की अखंडता, एकता को बनाए रखना सभी का कर्तव्य है। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी/कर्मचारी अपने दायित्वो को निष्ठपूर्ण निभाएं। उन्होने सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती पर जनपदवासियों को बधाई व शुभकामनायें दी। उन्होने सरदार बल्लभ भाई पटेल जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आज का दिन हम सभी के लिए बहुत शुभ है, आज के दिन सन् 1875 मे सरदार बल्लभ भाई पटेल जी का जन्म हुआ था। उन्होने कहा कि सरदार बल्लभ भाई पटेल की राष्ट्र निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है जिस कारण उनके जन्म दिवस को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जाता है। उन्होने कहा कि जो भी दायित्व हम सब को मिले है उसका निर्वाहन पूरी ईमानदारी व पूर्ण निष्ठा से हमको करना चाहिए यही राष्ट्र निर्माण में यह हम सबका बहुत बड़ा योगदान होगा। उन्होने कहा कि हम सबको इस बात का हमेशा ध्यान रखना चाहिए कि हमको कभी ऐसा कोई का काम नही करना चाहिए जिससे देश की एकता व अखंडता पर किसी भी प्रकार का आघात हो। उन्होने कहा कि किताबों का अध्ययन करें देश व देश के प्रति समर्पित महापुरूषों की जीवनी का अध्ययन करें और उनके विचारों को आत्मसात करें। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी जयभारत सिंह, ओसी मनीष बिष्ट सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *