काशीपुर। लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के लिए निगम ने शनिवार को काशीपुर राइजिंग फाउंडेशन के साथ मिलकर अभियान चलाया। मेयर ऊषा चैधरी और नगर आयुक्त विवेक राय ने राइजिंग फाउंडेशन के साथ मिलकर वार्ड नम्बर तीन के लोगों को जागरूक किया। काशीपुर राइजिंग फाउंडेशन की अध्यक्ष सुधा राय व उनके सदस्यों के साथ शनिवार को वार्ड तीन में स्वच्छता जागरूकता अभियान चलाया गया। लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने की जानकारी दी। अभियान में वार्ड के सैकड़ों लोग मौजूद थे। नगर आयुक्त ने लोगों से कहा कि घरों के आसपास स्वच्छता रखी जाए। कूड़े की गाड़ी नहीं आने पर वार्ड के पार्षद को शिकायत करें। इस दौरान राज्यपाल पुरस्कार प्राप्त अध्यापिका नामिता पंत, पार्षद अनिल कुमार, अनुपमा, हेमा बक्सी, लता शर्मा, गीता चन्द्रा, मनोज राय, सफाई निरीक्षक विकास कुमार, जितेन्द्र देवान्तक, अमित भारती आदि थे।