काशीपुर। लायंस क्लब काशीपुर सिटी की टीम ने अध्यक्ष सुरेश शर्मा के नेतृत्व में गांधी एवं शास्त्री जी की जयंती पर टांडा उज्जैन स्थित कुष्ठ आश्रम में रह रहे गरीब एवं डिव्यंगो को खाने के पैकेट वितरित किए। इसके अलावा राजकीय अस्पताल में भर्ती मरीजों एवं उनके तीमारदारों को भी लायंस क्लब काशीपुर सिटी की टीम ने फल वितरित किए इस अवसर पर लायंस क्लब काशीपुर सिटी के अध्यक्ष सुरेश शर्मा, उपाध्यक्ष महेश वर्मा, सचिव हरिओम तोमर, डिस्ट्रीक्ट कैबिनेट सेक्रेटरी स्वतंत्र मेहरोत्रा आदि के अलावा अस्पताल के चिकत्सा अधीक्षक डॉ कामेश राणा एवं उनकी टीम मौजूद थी।