काशीपुर। पुलिस ने गश्त के दौरान एक युवक को लाखों रूपये की स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी स्मैक को बरेली से खरीदकर यहां नशेड़ियों को ऊंचे दामों में बेचता था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर उसे न्यायालय के समक्ष पेश किया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में कुंडा थाना पुलिस द्वारा चलाये जा रहे ऑपरेशन क्रेक डाउन व अवैध नशे के विरू( चलाये अभियान के क्रम में पुलिस ने गश्त के दौरान पुराना ढेला पुल के पास से मौहल्ला अल्लीखां करबला निवासी मोहम्मद शाकिर पुत्र नवी हुसैन को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 12.05 ग्राम स्मैक बरामद की। आरोपी ने बताया कि वह उक्त स्मैक के बरेली से खरीदकर यहां नशेड़ियों को ऊंचे दामों में बेचता है तथा खुद भी स्मैक का सेवन करता है। पुलिस आरोपी के आपराधिक इतिहास की जानकारी ले रही है। गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक दिनेश सिंह फर्त्याल, एसआई मनोहर चन्द, कांस्टेबिल नरेश चौहान, कैलाश काला, हरीश प्रसाद, गिरीश पाटनी शामिल रहे।