Aaj Ki Kiran

लाखों का सोना छिपा ला रहा रामधवनः एयरपोर्ट पर गिरफ्तार

Spread the love

कुशीनगर। लालबहादुर शास्त्री एयरपोर्ट पर बुधवार को शारजाह से एयर इंडिया के विमान से आए एक यात्री के पास से 33 लाख 11 हजार 337 रुपये का सोना मिला। जो महिला कपड़े में लगने वाले लटकन की मोती में सोना छिपाकर लाया था। विमान एआईएक्स-184 वाराणसी एयरपोर्ट पर सुबह 7:40 बजे पहुंचा। विमान से आए यात्रियों का गहन जांच की जा रही थी। संदेह होने पर कस्टम अधिकारियों ने एक यात्री को रोक दिया। उसके पास से महिलाओं के कपड़े में लगने वाले लटकन मिले। उनमें लगे 130 मोती के अंदर सोना ढाला गया था। बरामद सोने का वजन 682.750 ग्राम था। उसकी कीमत लगभग 33 लाख 11 हजार 337 रुपये आंकी गई। कुशीनगर के हाटा के रामधवन नामक यात्री को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। वह कई महीने पहले नौकरी करने शारजाह गया था। सीमा शुल्क सहायक आयुक्त प्रदीप कुमार ने बताया कि 20 लाख रुपये से अधिक सोना बरामद कर यात्री को जेल भेज दिया गया। सोना जब्त हो गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *