Aaj Ki Kiran

रोटरी काशीपुर कार्बेट द्वारा लगाया गया एंटी रेबीज टीकाकरण शिविर

Spread the love



काशीपुर। रोटरी क्लब ऑफ काशीपुर कार्बेट द्वारा पं. गोविन्द बल्लभ पन्त इण्टर कॉलेज के प्रांगण में निःशुल्क एंटी रेबीज टीकाकरण शिविर लगाया गया, जिसमें मुख्य योगदान इकोलॉजी क्लब ऑफ आईआईएम एवं ख्वाहिश फाउण्डेशन का रहा। पालतू पशुओं को शिविर में टीकाकृत करने के साथ-साथ मोबाइल वैन द्वारा नगर के विभिन्न क्षेत्रों में घूम-घूम कर स्ट्रीट ड्राग्स को टीका लगाया गया। ख्वाहिश फाउन्डेशन एवं आईआईएम के सहयोगियों ने सुभाष नगर, गढ़वाल कालोनी, पटेल नगर, आईआईएम क्षेत्र, बाजपुर रोड के विभिन्न क्षेत्रों में जाकर टीकाकरण किया, इस प्रकार लगभग 152 पशुओं को निःशुल्क टीका लगाया गया। क्लब की अध्यक्षा डा. दीपिका गुड़िया आत्रेय ने आईआईएम काशीपुर एवं ख्वाहिश फाउन्डेशन का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि रोटरी सदैव स्वास्थ्य के प्रति सजग रहता है।एंटी रेबीज टीकाकरण इसी दिशा में किया गया कार्य है, जो एक अभियान के रुप में समय-समय पर आयोजित किया जाता रहेगा। उन्होंने क्लब की उपाध्यक्षा वेटनरी डाक्टर रो. डा. तनु सिंह का विशेष रुप से धन्यवाद किया जिनके अथक परिश्रम से शिविर सफल हुआ। शिविर का उद्घाटन आईआईएम काशीपुर के डा. मैती एवं डा. कुणाल ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस अवसर पर रो. बीएस सेठी, रो. सुरेन्द्रपाल, रो. सुभाष शर्मा, डा. वीरपाल सिंह सोढ़ी, डा. तनु सिंह, रो. डा. सोनल मेहरोत्रा, पूनम जोशी, रो. मिनी अरोरा, श्रीमती उदिता, विश्वविख्यात बॉक्सर प्रियंका चौधरी, ख्वाहिश की फाउन्डर आयुषी नागर, डा. अमरेन्द्र सिंह ;स्वास्तिक हॉस्पिटलद्ध, पल्लवी सिंह, हल्दुवा फार्म से गुड्डी ढिल्लन आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *