काशीपुर। काशीपुर रेलवे स्टेशन को अमृत भारत योजना के अन्तर्गत पुनर्विकसित करने हेतु रेलवे स्टेशन रोड पर स्थित 14 दुकानें रेलवे हटाने जा रहा है। यहां पिछले चालीस सालों से ये दुकानदार रेलवे द्वारा लीज पर हैं।
रेलवे के इस नोटिस से वर्षों से यहां अपना परिवार पाल रहे लोगों के सामने रोजी रोटी का संकट आ खड़ा हुआ है। बीती 12 मार्च को मंडल रेल प्रबंधक इज्जतनगर द्वारा काशीपुर रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया गया था। अमृत भारत योजना के तहत काशीपुर रेलवे स्टेशन के कायाकल्प में ये 14 दुकानें बाधक बताई गई। रेलवे स्टेशन के गेट पर उत्तर दिशा में14 दुकानें स्थित हैं। मंडल रेल प्रबंधक ने इन लीज पर दी गई दुकानों को तीस दिन के भीतर खाली करने का नोटिस दुकानदारों को थमा दिया। रेलवे के इस नोटिस से दुकानदारों में हड़कंप मच गया है। दुकानदार अब रेलवे के इस नोटिस के बाद अपनी दुकानें बचाने के लिए अधिकारियों से गुहार लगा रहे हैं। आज दुकानदारों का एक प्रतिनिधिमंडल बरेली में इज्जतनगर मंडल रेल प्रबंधक से मिलने भी गया। वहीं कुछ जनप्रतिनिधियों से भी दुकानदारों ने गुहार लगाई है।