काशीपुर। चैती मेला परिसर में भारतीय रेडक्रास सोसाइटी काशीपुर शाखा इकाई के तत्वाधान में चल रहे 15 दिवसीय निशुल्क रेडक्रास चिकित्सा शिविर का समापन हो गया। इस दौरान मुख्य अतिथि नगर निगम महापौर ऊषा चौधरी द्वारा अनवरत रूप से रोगियों का उपचार कर रहे चिकित्सकों को प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया।
संचालन कर रहे वरिष्ठ पदाधिकारी हरीश जोशी ने 15 दिवसीय शिविर की आख्या देते हुए कहा कि इस बार निशुल्क चिकित्सा शिविर में 1500 से अधिक रोगियों का उपचार किया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि श्रीमती चौधरी ने रेडक्रास पदाधिकारियों को शिविर के सफल संचालन के लिए शुभकामनाएं देते हुए सराहनीय कदम बताया। चेयरमैन गुरनाम सिंह गामा ने अतिथियों का स्वागत करते हुए आभार व्यक्त किया। इस दौरान संरक्षक जेपी अग्रवाल, विशिष्ट अतिथि अमित गर्ग, प्रधान पंडा वंश गोपाल अग्निहोत्री, मुख्य पंडा विकास अग्निहोत्री, डॉ. राजीव गुप्ता, सचिव अरुण पंत, केडी भारद्वाज, कौशलेश गुप्ता, डॉ. एमए राहुल, डॉ. अमरीक सिंह, डॉ. चंद्र शेखर जगदीश पनेरू, सरोज ठाकुर, डॉ. अकील, डॉ. आशुतोष मिश्रा, विक्की अरोरा, डॉ. अनूप रावत, डॉ. जगदीश राणा, दीपिका, सरिता, हेमा, कुमारी समेत अतिथिगण मौजूद थे।