हरदोई । उत्तर प्रदेश के हरदोई में बघौली थाना क्षेत्र में रिटायर्ड होमगार्ड और उसकी पत्नी की गला काटकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने बताया कि संतराम और उसकी पत्नी कैलाशा की अज्ञात लोगों ने धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी गई है। बघौली थाना क्षेत्र के काईमऊ में रिटायर्ड होमगार्ड और उनकी पत्नी घर में साथ रहते थे। इसी दौरान किसी ने मौका पाकर दोनों की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी, जिससे पूरे गांव सहित इलाके में हड़कंप मच गया है। पुलिस ने बताया कि हत्या की वजह अब तक सामने नहीं आई है।
एसपी राजेश द्विवेदी, सीओ बघौली, एएसपी पूर्वी समेत अनेक अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और सूक्ष्मता से जांच शुरू की। पुलिस ने कहा कि घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पति-पत्नी की हत्या से परिजनों सहित पूरे गांव में कोहराम मच गया है। जिसने भी घटना के बारे में सुना, वह सरपट दौड़ा चला आया। इस सनसनीखेज वारदात से गांव ही नहीं, पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है।
एसपी राजेश द्विवेदी ने बताया कि बघौली थाना क्षेत्र में एक बुजुर्ग दंपति की गला रेतकर हत्या की गई है, जिसमें सीओ बघौली के नेतृत्व में टीमों को लगाया गया है। जल्द ही पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा और घटना में शामिल दोषियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।