राज्य ओलंपिक खेलों में टनकपुर के खिलाड़ियों ने जीते 10 पदक

चम्पावत। मनोज सरकार स्पोर्ट्स स्टेडियम रुद्रपुर में आयोजित राज्य ओलंपिक खेलों में टनकपुर के एथलीटों ने 10 पदक जीते हैं। स्टेडियम प्रभारी मुकेश शर्मा ने बताया कि ऊंची कूद ओपन में अमित रेंसवाल ने स्वर्ण, वाक रेस में मिथिलेश सिंह ने रजत, पवन रेंसवाल ने कांस्य, ट्रिपल जंप में सोहेल ने रजत पदक जीता है। जबकि बालिका ओपन वर्ग में अंकिता बोहरा ने 800 मीटर में स्वर्ण, 1500 मीटर में रजत, लंबी कूद में भगवती ने स्वर्ण और ट्रिपल जंप में रजत पदक जीता। इसके अलावा सोनी जोशी ने लंबी कूद में कांस्य और 20 किमी रेस वाॅक में सोनी बोहरा ने स्वर्ण जीता है। विजेताओं को जिला क्रीडाधिकारी चंदन सिंह बिष्ट, ललित मोहन कुंवर, गौरव खोलिया, संग्राम सिंह यादव, धनंजय गुप्ता, लक्ष्मण सिंह पाठनी, चंद्रशेखर ओली, सूरज पांडेय, इमरान अली, पवनेश पाटनी आदि ने शुभकामनाएं दीं हैं।