
शौक पूरा करने के लिए दिया घटना को अंजाम
45 मोबाइल, 38 जार्चर व 31 डाटा केबिल और एक डीवीआर बरामद
अनिल शर्मा
ठाकुरद्वारा । नगर के तहसील बस स्टैड पर मोबाइल शोरूम में कूमल लगाकर लाखो रूपए मोबाइल व नगदी चोरी करने के मामले में पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर चार युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की । पुलिस की कड़ी पूछताछ के दौरान पुलिस ने आरोपी युवकों की निशानदेही पर माल भी बरामद कर लिया I
बताते चलें कि उत्तराखंड के थाना जसपुर निवासी मोहम्मद आसिफ पुत्र आबिद हुसैन का नगर में जसपुर- तहसील बस स्टैंड पर स्टार मोबाइल का शोरूम है। आठ दिसबंर की देर रात अज्ञात चोर शोरूम में पीछे की दीवार में कूमल लगाकर दुकान में रखे मंहगे 80 से ज्यादा मोबाइल और बिक्री के रखे एक लाख 27 हजार की नकदी गल्ले से चोरी कर फरार हो गए। पुलिस ने शोरूम स्वामी की तहरीर पर अज्ञात चोरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर अरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी। चोरी का खुलासे के लिए उच्चाधिकारियों के आदेश पर कई टीमें गठित कर लगाई गई थी। पुलिस ने चोरी के खुलासे के लिए अभियान चलाया। अभियान के तहत पुलिस ने चोरी हुए मोबाइल की लाॅकेशन व मुखबिर की सूचना के आधार पर के आधार पर नगर के एक युवक को हिरासत मे लेकर पुुलिस ने कड़ी पुलिस पूछताछ की। युवक ने पूछताछ के दौरान मोबाइल बेचने वालों के नाम बताये। पुलिस ने चोरी का पर्दाफाश करते हुए मोबाइल शोरूम की चोरी में शामिल चार युवको को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में पकड़े गए आरोपियों ने नगर के मोहल्ला जमनावाला निवासी विशाल पुत्र रंजीत सिंह, सचिन पुत्र सुरेश कक्षा 11 के छात्र है ।नगलिया नारायन निवासी राजा पुत्र अनीस अहमद व विवेक पुत्र बेगराज सिंह कक्षा 10 के छात्र है । चोरी इसलिए की गई थी कि वह अपने शौक पूरा कर सकें । पुलिस ने आरोपियों की निशान देही पर चोरी हुए 45 अदद मोबाइल, 38 चार्जर, 31 डाटा केबिल , एक डीवीआर बरामद की। पुलिस ने रविवार को चारों आरोपियों का चालान कर जेल भेज दिया । चोरी का पर्दाफाश करने में वरिष्ठ उपनिरीक्षक दिनेश कुमार उपाध्याय, उपनिरीक्षक प्रेमचंद्र शर्मा, उपनिरीक्षक नितिन कुमार, हेड कांस्टेबल राधेश्याम, कांस्टेबल राहुल कुमार, असफसर अली, जितेंद्र कुमार शामिल रहे।
फोटो