Aaj Ki Kiran

मां वैष्णो देवी की पालकी शोभा यात्रा के दौरान झांकियों ने श्रद्धालुओं को किया मंत्रमुग्ध

Spread the love

अनिल शर्मा
ठाकुरद्वारा ( मुरादाबाद )
विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी मां वैष्णो देवी की पालकी शोभा यात्रा बैंड बाजे गाजे के साथ हर्ष उल्लास के साथ निकाली गई I जिसका शुभारंभ पूजा अर्चना के बाद भाजपा विधानसभा संयोजक व्यापार मंडल अध्यक्ष गौरव चौहान व मां वैष्णो देवी शोभा यात्रा की महंत मनीषा मनीषा शर्मा द्वारा मां वैष्णो देवी की पालकी में कांधा लगाकर आरंभ किया |सवेरे से ही मां वैष्णो देवी की विधा विधि विधान से पूजा अर्चना की गई इसके बाद कन्याओं को भोज कराने के बाद विशाल भंडारे का आयोजन किया गया I इसके बाद विभिन्न झांकियों के साथ परंपरागत तरीके से नगर के मुख्य मार्गो से शोभा यात्रा निकाली गई जगह-जगह श्रद्धालुओं ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया I नो देवियों के स्वरूपों , भारत माता की झांकी, राधा कृष्ण की झांकीयो के साथ शोभायात्रा नगर के बाजार गंज से शुरू होकर पुरानी घास मंडी, शगुन तिराहा, बुध बाजार, कोतवाली रोड , दिल बस स्टैंड, बड़ा बाजार रामलीला मैदान होते हुए देर शाम अपने स्थान पर आरती के बाद कला का समापन किया गया । महा आरती में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी प्रसाद वितरण किया गया ।कार्यक्रम में विश्व हिंदू परिषद के अध्यक्ष डॉ कृष्ण कुमार चौहान, चौहान, विपिन जिंदल, अनुराग सिंघल ,आशु रूहेला , अभिषेक ओझा, अंकित कुमार, पश्चिमी उत्तर प्रदेश व्यापार मंडल के अध्यक्ष संजीव सिंहल, शिवेंद्र गुप्ता, प्रकाश गुप्ता , हितेश अग्रवाल ,संजीव चौहान, राजपाल कश्यप, योगेश चौहान, आदि श्रद्धालुओं ने भाग लिया l शोभा यात्रा के दौरान सुरक्षा की दृष्टि से जगह-जगह पुलिस बल तैनात किया गया था l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *