काशीपुर (मुकुल मानव)। जसपुर रोडपर गौरा फार्म स्थित हिडंबा देवी मंदिर में प्रसाद चढ़ाने के लिए आज कड़ाके की ठंड के बीच बड़ी संख्या में श्रद्धालुजन पहुंचे। श्रद्धालुओं ने मंदिर में पूजा-अर्चना कर मुरादें मांगीं। हिडंबा देवी मंदिर में वर्ष में तीन बार मेले का आयोजन किया जाता है। गौरा फार्म स्थित हिडंबा देवी के मंदिर में लगे मेले में हजारों श्रद्धालु तड़के से ही पूजा अर्चना करने के लिए पहुंचे। हाड़कंपाती ठंड के बीच मां हिडंबा देवी में पूर्ण आस्था जताते हुए उन्होंने अपनी मुरादें मांगीं। जसपुर विधायक आदेश चौहान एवं उनके साथियों समेत दिल्ली, यूपी के जनपद गाजियाबाद, मुरादाबाद, बिजनौर, संभल, बदायूं तथा उत्तराखंड के जनपद नैनीताल एवं उधमसिंहनगर के काशीपुर समेत विभिन्न शहरों के श्रद्धालुओं ने हिडंबा देवी के दर्शन कर प्रसाद चढ़ाया। इस दौरान ठाकुरद्वारा क्षेत्र के भक्तजनों द्वारा प्रतिवर्ष की भांति भंडारे आयोजित किए। भंडारे में तमाम श्रृद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। मंदिर समिति के अध्यक्ष विनोद अरोरा बताते हैं कि हिडंबा देवी की अपनी मान्यता है। आज सुबह से ही लंबी कतारें लग गईं। पूरे दिन महिला एवं पुरुषों ने प्रसाद चढ़ाकर मन्नतें मांगीं। मौके पर महंत रामकिशन दास, राजेंद्र बिट्टू, मुकेश प्रधान, नीरज अरोरा, गजेंद्र सिंह, राहुल बंटी, राजकुमार, अमरीक सिंह, रेशम सिंह समेत थानाध्यक्ष कुंडा दिनेश फर्त्याल आदि मौजूद रहे।