अनिल शर्मा
ठाकुरद्वारा ( मुरादाबाद )
नवोदय विद्यालय में महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री जयंती के साथ साथ वन्य जीव सप्ताह मनाया गया |
जवाहर नवोदय विद्यालय काला वाला में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी गांधी व लाल बहादुरशास्त्री जयंती का आयोजन हुआ । इस अवसर पर मुख्य अतिथि अंकुर चावला शाखा प्रबंधक पंजाब नेशनल बैंक और विशेष अतिथि के रूप में व रेंजर हरज्ञान सिंह व विद्यालय कैप्टन मास्टर रिषभ ने गांधी और शास्त्री की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन सुमन अर्पित किए। विद्यालय के प्राचार्य डा संतोष कुमार गौड कार्यक्रम के इस अवसर पर विद्यालय के अनेक बच्चों ने गांधी और शास्त्री के जीवन और उनके त्याग पर प्रकाश डालते हुए अनेक कविताएं प्रस्तुत कीं। कार्यक्रम के मध्य वन विभाग के रेंजर हरज्ञान सिंह और उनकी टीम सदस्यों ने वन्यजीव सप्ताह के अधीन वन्य जीवों का महत्व और हिंसक जानवरों से बचने के उपाय भी बताए। कार्यक्रम का संचालन सी सी ए प्रभारी रश्मि सिंह के नेतृत्व में विद्यालय की छात्रा कु.इलमा ने किया। मुख्य अतिथियों और प्राचार्य ने बच्चों को संगीत गतिविधियों में शामिल छात्राओं को प्रमाण पत्र भी वितरित किए। मुख्य अतिथियों द्वारा विद्यालय के वरिष्ठतम शिक्षक उमाकांत रस्तोगी के द्वारा पुरस्कार वितरित किए गए । इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक और गैरशिक्षक कर्मचारी भी उपस्थित रहे |