Aaj Ki Kiran

भाविप की भारत को जानो प्रतियोगिता सम्पन्न

Spread the love



काशीपुर। 269 शाखाओं के रीजन उत्तरमध्य क्षेत्र-1 की भारत के जानो प्रतियोगिता, उत्तराखंड प्रान्त व काशीपुर शाखा के आतिथ्य में शिवालिक होलिडे माउंट एकेडमी काशीपुर में आयोजित की गई। जहां 8 प्रांतों की विजयी टीम्स के दो वर्ग सीनियर व जूनियर के बीच यह प्रतियोगिता आयोजित की गई। सीनियर वर्ग में प्रथम स्थान बृज प्रान्त की संस्कार शाखा आगरा, द्वितीय स्थान खटीमा शाखा जूनियर वर्ग में प्रथम उत्तराखंड पश्चिम प्रान्त की संपर्क शाखा मंगलौर, द्वितीय स्थान पश्चिम उत्तर प्रदेश की गाजियाबाद शाखा ने प्राप्त किया। विजयी टीम को राष्ट्रीय स्तर प्रतियोगिता में भाग करने का मौका मिलेगा। इससे पूर्व कार्यकम का शुभारंभ राष्ट्रीय अध्यक्ष गजेंद्र सिंह संधू, रीजनल दायित्वधारियों व प्रांतीय दायित्वधारियों के द्वारा सयुंक्त रूप से दीप प्रज्वबलन कर किया गया।
इस अवसर पर राष्ट्रीय उप चेयरमेन सुभाष मनोचा, क्षेत्रीय संरक्षक भगवान सहाय,े रीजनल अध्यक्ष डाक्टर तरुण शर्मा, रीजनल महासचिव अनुराग दुबलिश, रीजनल संयुक्त महासचिव नरेंद्र अरोरा, रीजनल सचिव अजय अग्रवाल, प्रांतीय अध्यक्ष आरके गुप्ता, प्रांतीय महासचिव मनोज अरोरा, प्रान्तीय संयोजक सचिन पैगिया, प्रांतीय प्रकल्प संयोजक आशीष गोयल, प्रकल्प संयोजक संजय राधू, प्रांतीय महिला संयोजिका पाला मेहता, उत्तराखंड पश्चिम प्रान्त की प्रांतीय सचिव मानिशा सिंघल, पूर्व प्रांतीय महिला संयोजिका अनु अग्रवाल, काशीपुर शाखा संरक्षक मुकेश अग्रवाल व दीपक मित्तल, अध्यक्ष प्रियांशु बंसल, सचिव सीए सचिन अग्रवाल, कोषाध्यक्ष अंकुर अग्रवाल, महिला संयोजिका सुरभि बंसल, सह संयोजिका काव्या अग्रवाल, गोपाल कृष्ण अग्रवाल, पंकज अग्रवाल एडवोकेट, एमपी गुप्ता, डा. रंजन शर्मा, सुमित गुप्ता, अक्षत बंसल, रचित अग्रवाल, नम्रता अग्रवाल, मिलन अग्रवाल, पल्लवी अग्रवाल, नीलिमा अग्रवाल, साक्षी अग्रवाल, अनुपमा अग्रवाल, व अनेक सदस्य उपस्थित रहे। काशीपुर शाखा के अध्यक्ष प्रियांशु बंसल ने शिवालिक स्कूल के चेयरमैन बीबी भट्ट को कार्यक्रम स्थल उपलब्ध करवाने के लिए धन्यवाद दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *