Aaj Ki Kiran

भारतीय स्टेट बैंक पेंशनर्स एसोसिएशन ने किया सम्मानित

Spread the love

काशीपुर। रामनगर रोड स्थित एक होटल में भारतीय स्टेट बैंक पेंशनर्स एसोसिएशन की स्थानीय ईकाई के तत्वधान में वार्षिक बैठक का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता रवि मेहरोत्रा व संचालन विनोद कुमार जोशी द्वारा किया गया। इस दौरान अध्यक्ष पीएस कालरा ने बताया कि 2017 से भारतीय स्टेट बैंक पेंशनर्स एसोसिएशन काशीपुर ईकाई जनहित सामाजिक हितों के लिए तत्पर रही है और प्रत्येक माह बैठक का आयोजन किया जाता है। कार्यक्रम में एसोसिएशन द्वारा 75 वर्ष अथवा उससे ज्यादा उम्र के सदस्यों प्रहलाद सिंह काला, सुशील कुमार गुड़िया, जीएस कांडपाल, अविनाश अग्रवाल को माल्यार्पण एवं शॉल ओढ़ाकर व सम्मान चित्र देखकर सम्मानित किया गया। इस दौरान सुशील कुमार गुड़िया, पीएस कालरा, गोपाल शर्मा रवि मेहरोत्रा, वीसी सती, मदन सिंह जीना, जीएस अधिकारी, विनोद जोशी, वाई पी सिंह, दिनेश, रघुवीर सिंह, तारा चंद्र, सत्य प्रकाश शर्मा, हरिदत्त शर्मा, सुरेश अधिकारी, छोटेलाल, गुलाब सिंह, इशरत मियां, बीबी सिंह, अवनीश अग्रवाल, विनोद कुमार रूहेला, आनंद सक्सैना, ओपी मिश्रा, केपी मिश्रा, विष्णु भगवान शर्मा, जीएस कांडपाल, अनिल शर्मा, सूरज सिंह, कमल पंत, सोहन सिंह शाह, देवेंद्र सिंह नागाकोटी आदि लोग मौजूद रहे। अंत में एसोसिएशन के सदस्य श्याम लाल की धर्मपत्नी  एवं आनंदपाल सक्सेना की धर्मपत्नी की आकस्मिक मृत्यु पर 2 मिनट का मौन रखकर आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *