काशीपुर। नेशनल इंडिपेंडेट स्कूल एलायंस ;नीसाद्ध एक ऐसा मंच है जो देशभर के बजट निजि विद्यालयों को दिन प्रतिदिन के शिक्षण व अधिगम के तरीकों में गुणवत्ता सुधार की सुविधा प्रदान करता है। प्रकृति को सहजने के उद्देश्य के दृष्टिगत नीसा द्वारा आगरा में 30 व 31 जुलाई को ताज होटल में दो दिवसीय नीसा ग्रीन स्कूल कॉन्फ्रेंस आयोजित की गयी, जिसमें वर्तमान परिवेश में पर्यावरण संरक्षण की दिशा में कदम बढ़ाते हुए देशभर के विद्यालयों को हरित विद्यालय बनाने की अवधारणा रखी गयी। कन्याकुमारी से कश्मीर तक के विद्वान एक उद्देश्य से एक छत के तले एकत्र हुए। नीसा अध्यक्ष डॉ. कुलभूषण शर्मा ने कार्यक्रमों के उद्देश्यों व प्रमुख तत्वों से सभी को अवगत कराया। इसी क्रम में उत्तराखण्ड राज्य से तराई इंडिपेंडेन्ट स्कूल्स एसोसिएशन के अध्यक्ष बसंत बल्लभ भट्ट को उत्तराखण्ड राज्य का ब्रांड एम्बेसडर नियुक्त किया गया। मुख्य अतिथि प्रो. एसपी सिंह बघेल, मिनिस्टर ऑफ स्टेट, लॉ एण्ड जस्टिस भारत सरकार द्वारा सभा को सम्बोधित करते हुए इस कार्यक्रम की भूरि-भूरि प्रशंसा की गयी। कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए डॉ. सुशील गुप्ता का सादर आभार प्रकट किया।