अनिल शर्मा
ठाकुरद्वारा ( मुरादाबाद )। बीआरसी केंद्र पर बुनियादी साक्षरता एवं संख्यात्मक के प्रशिक्षण के अंतिम दिन , जिसमें प्रशिक्षण में भाग ले रहे शिक्षक, प्रधानाध्यापक व शिक्षामित्रों को नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 में हुए बदलाव, बच्चों को पढ़ाने के नए-नए तरीके व शिक्षा में नवाचार का प्रयोग करने की विधियां बताई गई।
ठाकुरद्वारा बीआरसी केंद्र पर प्रशिक्षण में भाग लेते अध्यापक।
साथ ही अध्यापकों को गणित व भाषा में बच्चों को सहज, सरल, सुगम तरीके से उनसे भावनात्मक व सामाजिक जुड़ाव का वातावरण बनाते हुए पढ़ाने की विधियां बताई गई।
बुनियादी साक्षरता एवं संख्यात्मक ता का प्रशिक्षण श्री नवनीत कुमार विश्नोई, सतीश मोहन,पीयूष शर्मा, कृष्ण कुमार गौतम, शिखा गुप्ता और योगराज सिंह ने दिया। प्रशिक्षण में नरेश चंचल, विश्व दीपक वसी रहमान, तरुण भारद्वाज, शगुन, प्रीति, ममता, प्रियंका, मीनाक्षी, निकहत परवीन, सीमा, नाजिम, रोहित आदि ने प्रतिभाग किया।