काशीपुर। पिछले तीन दिनों से लगातार हो रही भारी बरसात से किसानों की फसलें चौपट हो गई हैं, पहले सूखे की मार झेल चुके किसान अब तैयार फसलों पर भी मौसम की मार से बर्बादी के कगार पर पहुंच गए हैं, लगातार बारिश से आम जनजीवन भी प्रभावित हो गया है।
बृहस्पतिवार से शुरू हुई बेमौसम की बारिश के कारण खेतों में तैयार खड़ी धान की फसल व गन्ने की फसल को भारी नुकसान हुआ है। हालात यह है कि खेतों में खड़ी धान की फसल बारिश और हवा के चलते पूरी तरह से बिछ गई है और इसके ऊपर पानी भर गया है जिसके कारण धान की फसल एकदम चौपट हो गई है। कई क्षेत्रों में तेज बारिश के कारण खेतों में कई कई फुट तक पानी भर गया है धान के अलावा अन्य फसलों जैसे गन्ने की फसल और सब्जियों को भी भारी नुकसान हुआ है, जिन किसानों ने चना, आलू व अन्य हरी सब्जियां बोई थी वह नष्ट हो गई हैं। मौसम विभाग अगले कई दिनों तक बारिश की चेतावनी दे रहा है ऐसे में बर्बादी के कगार पर पहुंचे किसान खून पसीने से सींची गई अपनी फसलों को अपनी आंखों से बर्बाद होता देख रहे हैं। गौरतलब है कि धान की फसल बोते समय बारिश ना होने के कारण पहले सूखे की मार झेल चुके किसान पर अब मौसमी बरसात में फसल खराब हो जाने से बेहद दुखी हैं। लगातार बारिश के कारण आम जनजीवन भी प्रभावित हुआ है, जगह-जगह जलभराव के कारण लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।