अनिल शर्मा
ठाकुरद्वारा ( मुरादाबाद )
3 दिन तक लगातार पड़ी वारिस से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया था l रामगंगा , फिका, ठेला नदी अरे बसे गांव के लोगों में लगातार हड़कंप मचा था क्योंकि क्षेत्र की नदियां उफान पर चल रही थी जैसे ही बीती रात और रामगंगा नदी का पानी जल स्तर बढ़ा तो गांव में घुसने लगा जिससे अफरातफरी मच गई I गांव के लोग अपने घरों को छोड़कर सड़कों पर आ गए थे । ग्रामीणों व किसानों का कहना था कि अगर इसी तरह से बारिश पड़ती रही तो ग्रामीण क्षेत्रों के रहने वाले खासतौर से नदी किनारे बसे लोगों का रहना दुश्वार हो जाएगा सब कुछ नष्ट हो जाएगा I गनीमत रही कि मंगलवार की सवेरे मौसम साफ हो गया तेज धूप निकलने पर क्षेत्र के लोगों ने राहत की सांस महसूस की | वही नदियों का जलस्तर घटने लगा I तब ग्रामीणों ने राहत की सांस ली I हालांकि 3 दिन की बारिश ने खेतों में खड़ी गन्ने ,धान उड़द की फसल धराशाई कर दी l मैं खड़ी धान की फसल मैं पानी भरने से गिरने की आशंका और बढ़ गई है l किसान यूनियन के तहसील अध्यक्ष राजेंद्र चौधरी हरिराज सिंह ने सरकार से सर्वे कराकर आर्थिक मुआवजा दिलाए जाने की मांग की है