Aaj Ki Kiran

बारिश के बीच निकाला गया जुलूस-ए-मोहम्मदी

Spread the love



काशीपुर। बारिश के बीच नगर में जुलूस-ए-मोहम्मदी धूमधाम से निकाला गया। जुलूस में सैंकड़ों की संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोग शामिल रहे। सुरक्षा की दृष्टि से भारी पुलिस बल तैनात रहा।
रविवार प्रातः शहर इमाम मुफ्ती मुनाजिर हुसैन की सरपरस्ती व जुलूस-ए-मोहम्मदी के सदर हाजी राजा शब्बीर अहमद, नायब सदर डॉ. अब्दुल शकील, सेकेट्री माजिद अली खान की सदारत में जुलूस मौहल्ला अल्लीखां से शुरू हुआ, जो मौहल्ला बांसफोड़ान, महेशपुरा रोड, स्टेशन रोड होते हुए मेन चौराहा पहुंचा। जबकि जुलूस का दूसरा भाग मौहल्ला विजयनगर, नई बस्ती, कटोराताल, चीमा चौराहा, रामनगर रोड होते हुए एमपी चौक पर मुख्य जुलूस में शामिल हुआ। जो मेन बाजार से किला बाजार होते हुए मौहल्ला अल्लीखां स्थित कर्बला मैदान पर समाप्त हुआ। जुलूस में कारी अताउर्रहमान, हसीन खान, मुशर्रफ हुसैन, पूर्व पालिकाध्यक्ष शमशुद्दीन, अब्दुल सलीम एडवोकेट, डॉ. नूरी, अब्दुल अजीज कुरैशी, शफीक अहमद अंसारी, अशरफ सिद्दीकी, वसीम अकरम, शाहनवाज, फुरकान अहमद, शमी अहमद, समर खान, अब्दुल शमी, आलम खान एडवोकेट, अज्जू खान आदि मौजूद रहे। एमपी चौक के निकट महानगर कांग्रेस, न्यू आजाद फड़-खोखा कल्याण समिति एवं जनजीवन उत्थान समिति द्वारा जुलूसे मुहम्मदी का जोरदार स्वागत किया गया। साथ ही मिष्ठान वितरित किया गया। इस अवसर पर एनसी बाबा, इलियास माहीगीर,अर्पित मेहरोत्रा, शैलेंन्द्र मिश्रा एडवोकेट, अरुण चौहान, विमल गुड़िया, अनिल शर्मा, वाजिद, आबिद, नसीम, बनवारी, रामू, महेश, आसिफ, सफिया आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *