काशीपुर। बंगाली कालौनी पच्चावाला, कुण्डेश्वरी निवासी प्रमोद पुत्र राम सिंह ने चैकी पुलिस में तहरीर देकर बताया कि बीती 10 नवम्बर को पूर्वान्ह 11 बजे उसकी तीन वर्षीया पुत्री रिया दुकान से सामान लेकर घर आ रही थी कि एक बाइक सवार ने टक्कर मारकर उसे घायल कर दिया। वह स्थानीय एक निजी चिकित्सालय के आईसीयू में उपचाराधीन है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी बाइक सवार विशाल पुत्र रोहताश सिंह निवासी कुण्डेश्वरी के खिलाफ धारा 279/337/338 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज किया है।