अनिल शर्मा
ठाकुरद्वारा ( मुरादाबाद ) ठाकुरद्वारा विधानसभा 26 के बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी व पूर्व डिलारी प्रमुख मुजाहिद हसन 27 जनवरी को मुरादाबाद पहुंचकर अपना नामांकन दाखिल करेंगे | उधर कांग्रेस प्रतयाशी सलमा आगा 27 जनवरी को मुरादाबाद पहुंचकर नमांकन पत्र दाखिल करेंगी। कांग्रेस महासचिव संजीव सिंघल ने बताया कि नामांकन पत्र खरीद लिया गया है। कोविड प्रोटोकाल का पालन कर तीन सदस्यों के साथ कांग्रेस प्रत्याशी बृहस्पतिवार को अपने आवास से सुबह ग्यारह बजे रवाना होंगी। उन्होंने कार्यकर्ताओं से निर्वाचन आयोग के नियमों का पालन करने की अपील की है।