काशीपुर। उत्तराखण्ड में मुख्यमंत्री द्वारा मजार तोड़ने के दिये गये आदेश का विरोध करते हुए उसकी सही जाँच करने की मांग को लेकर बहुजन समाज पार्टी के महानगर अध्यक्ष डॉ. एमए राहुल व जिला अध्यक्ष लेखराज गौतम द्वारा राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन उपजिलाधिकारी को दिया गया।
ज्ञापन मंे कहा गया है कि उत्तराखण्ड देव भूमि कहलाने वाला राज्य है और यहाँ पर चारों धाम श्री हेमकुण्ड साहिब एवं साबिर साहब की मजार सहित सभी धर्म के धर्म स्थल मौजूद है। इसलिये ऐसा भी माना जाता है कि यहाँ के कण-कण में ईश्वर व आलोकि शक्तियों व्याप्त है समाचार पत्रों के माध्यम से हमको सूचना मिली है कि बहुजन समाज पार्टी प्रदेश सचिव राजेश गौतम ;एड.द्ध ने कहा कि वन भूमि पर जो मजारे हैं वह बिल्कुल सही हैं सरकार द्वारा ऐसा कोई काम न करें जिससे दूसरे समुदाय की भावना आहत हों। हमारी बात पर ध्यान न दिया गया तो हम सड़कों पर उतर कर धरना प्रदर्शन करने को मजबूर हांेगे। डॉ. राहुल ने कहा कि मुख्यमंत्री जी आप हर धर्म के मुख्य मंत्री हैं। अगर मुस्लिम समुदाय का दिल दुखता है तो यह अच्छा नहीं होगा। प्रधानमंत्री जी पसमान्दा समाज की बात हर समय करते रहते हैं। प्रधानमंत्री जी की इस बात पर ध्यान दंे जहाँ देश के प्रधानमंत्री देश के सभी धर्मों के लोगों को साथ लेकर चल रहे हैं। उन्होंने कहा कि मुस्लिम समुदाय की आस्था का ध्यान रखा जाये जिससे किसी की आस्था को ठेस न पहुँचे। इस अवसा पर पूर्व जिलाध्यक्ष विनोद कुमार गौतम, अख्तर अली माहीगीर, पूर्व चेयरमेन शमशुद्दीन, हसीन खान, अशरफ एडवोकेट, जिला प्रभारी खूब सिंह, विधान सभा अध्यक्ष कृष्ण कुमार गौतम, इन्दर पाल सागर, गौरव कश्यप, दीपक नेगी, सुरजीत सिंह, सरजीत सिंह, मोनू ठाकुर, सोनू सागर आफताव आलम कमर अब्बास असलम मंसूरी, राजकुमार, अजाद मंसूरी, वसीम साहिब सकलानी, नईम, आरिफ मंसूरी, आरिफ अहमद, शाहजाद सहित सेकरी कार्यकर्ता मौ मौजूद थे।