
काशीपुर। भारतीय संविधान के निर्माता बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर के परिनिर्वाण दिवस पर बहुजन समाज पार्टी के पदाधिकारियों द्वारा आज जाटव सभा में बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि हमें बाबा साहेब के बताये रास्ते पर चलते हुए ऊंच-नींच का भेदभाव नहीं करना चाहिए। इस अवसर पर बसपा जिला प्रभारी विधानसभा अध्यक्ष कृष्ण कुमार गौतम, महानगर अध्यक्ष डॉ. एमए राहुल, महासचिव डॉ. इंद्रपाल सागर, हरबंस कपूर, राजीव कपूर आदि लोग मौजूद थे।