अनिल शर्मा
ठाकुरद्वारा ( मुरादाबाद )
नगर में देहात क्षेत्र में बन्दरो व कुत्तों का आतंक बढ़ता ही जा रहा है | जिसके चलते हमला कर महिला बच्चों सहित 10 लोगों को काट कर जख्मी कर दिया |सभी को सरकारी अस्पताल में एंटी रेबीज के इंजेक्शन लगाए गए I
सोमवार को थाना क्षेत्र के गांव सरकडा करीम निवासी महिपाल सिंह व लोंगी कला अवनीश कुमार पर बन्दरो ने हमला कर काट कर जख्मी कर दिया । वही फैजुल्लागंज निवासी हेमंत कुमार, कमालपुरी खालसा निवासी 6 वर्षिय रवी कुमार, लोंगी कला निवासी जतिन कुमार, कालेवाला निवासी दिव्यांशी, शिवनगर निवासी सोमवती, नगर के मोहल्ला जमुना वाला निवासी बिट्टू, कटारमल निवासी लज्जावती, भगतपुर निवासी बाबूराम को कुत्तों ने काट कर जख्मी कर दिया I सभी को सरकारी अस्पताल में एंटी रेबीज इंजेक्शन लगाए गए |