कानपुर । बिधनू थानाक्षेत्र अंतर्गत हुई गुजैनी निवासी महिला सुशीला देवी की हत्या का पुलिस ने सोमवार को खुलासा कर दिया है। महिला के प्रेमी प्रेम केसरवानी निवासी वरुण विहार थाना गुजैनी व सुपारी किलर राजेश गौतम निवासी मन्नी पुरवा थाना पनकी को गिरफ्तार करते हुए जेल भेज दिया है। वहीं फरार तीन आरोपियों की तलाश में पुलिस की टीमें लगी हुई है।
प्रेम ने दी थी 70 हजार में सुपारी
पुलिस गिरफ्त में आये आरोपी प्रेम से जब बिधनू पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो उसने अपना जुल्म कबूल करते हुए बताया कि प्रेमिका सुशीला उसे आये दिन परेशान किया करती थी। जिसकी वजह से उसकी पत्नी व उसके बीच आये दिन कलह होती थी। जिसकी वजह से उसने 70 हजार रुपये की सुपारी राजेश को दी थी।
लूट की स्क्रिप्ट से मर्डर तक कि कहानी
सुशीला को अपने रास्ते से हटाने के लिए प्रेम ने राजेश के साथ मिलकर झूठी लूट की वारदात के जरिये सुशीला को मौत की नींद सुलाने की प्लानिंग बनाई और गुरुवार की शाम को स्कूटी से प्रेम सुशीला को लेकर घुमाने के बहाने उसे सचेंडी से होते हुए देर रात को बिधनू के जामू नहर पुल के पास पहुंचा। वहीं पर पहले से बाइक से राजेश अपने साथी अजय,सनी व दिनेश के साथ मौजूद था। उन्होंने प्रेम की स्कूटी रोकी और बतौर प्लानिंग सुशीला की हत्या कर दी।
तीन आरोपी फरार
बिधनू पुलिस की गिरफ्त में आये सुपारी किलर राजेश के साथी अजय , सनी व दिनेश अभी भी फरार है जिनकी तलाश में पुलिस की टीमें लगी हुई है।