Aaj Ki Kiran

प्रेमिका बन शादी रचाने के बाद दूल्हे की आंख में धूल झोंक रकम और जेवर लेकर फरार हुई दुल्‍हन

Spread the love


फतेहपुर। एक युवती ने एक युवक के साथ पहले फेसबुक पर प्रेम की पींगो बढ़ाई और बाद में शादी करने के बाद आंखों में धूल झोंक नकदी और जेवर लेकर फरार हो गई। घटाना यूपी के फतेहपुर जिले के बिंदकी की है जहां की रहने वाली थी यह युवती। युवती को फेसबुक से हरियाणा के रहने वाले युवक से प्यार हो गया। इस पर उसने लड़के को बिंदकी बुलाकर उससे शादी की और फिर मौका पाकर किसी बहाने से जेवर और कैश लेकर लड़की फरार हो गई है। पीड़ित दूल्हे ने बिंदकी कोतवाली पहुंचकर पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है। कोतवाली प्रभारी रवींद्र श्रीवास्तव ने बताया कि लड़की का पता नहीं चल पा रहा है। उसकी सहेली समेत दो लोगों से पूछताछ जा रही है। जांच के बाद रिपोर्ट दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
जानकारी के मुताबिक, फतेहपुर के बिंदकी कोतवाली क्षेत्र की रहने वाली एक लड़की को हरियाणा के करनाल जिले के सिटी थाना क्षेत्र के जुंडला गेट मोहल्ले के रहने वाले प्रमोद से प्यार हो गया। फिर लड़की के कहने पर युवक शादी रचाने के लिए हरियाणा से बिंदकी के गांधी नगर पहुंचा। दूल्हे के साथ उसके फूफा पलाराम, बुआ प्रेमा देवी, मां कमलेश, बहन इनू आई थी, जिसके बाद एक स्वीट हाउस स्थित कमरे में वधू पक्ष भी आ गए। दोनों ने एक दूसरे को वर-माला पहनाकर शादी रचाई। एक दूसरे का मुंह भी मीठा कराया। होटल से जाते समय रास्ते में दुल्हन बोली कि उसे कपड़े बदलने हैं और मंदिर में माथा टेकने शहबाजपुर बिंदकी स्थित घर तक जाना है।
इसी बहाने वह वर पक्ष का 60 हजार रुपये नकद, 15 हजार रुपये के नए कपड़े व डेढ़ लाख के जेवर लेकर रफ्फूचक्कर हो गई। दूल्हा देर शाम तक दुल्हन के आने का इंतजार करता रहा, लेकिन वह नहीं आई, जिस पर वर पक्ष ने दुल्हन की सहेली व उसके चाचा को पकड़कर पुलिस को सुपुर्द कर दिया। कोतवाली प्रभारी रवींद्र श्रीवास्तव ने बताया कि लड़की का पता नहीं चल पा रहा है। उसकी सहेली समेत दो लोगों से पूछताछ जा रही है। जांच के बाद रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *