-सीएम धामी ने प्रधानमंत्री आवास योजना ;शहरीद्ध के अंतर्गत 547 करोड़ रुपए लागत की 9 योजनाओं का शिलान्यास किया
-इन 9 योजनाओं में 7776 मकान बनाए जाएंगे
काशीपुर। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उदयराज हिंदू इंटर कालेज प्रेक्षागृह प्रांगण में प्रधानमंत्री आवास योजना ;शहरीद्ध के अंतर्गत 547 करोड़ रुपए लागत की 9 योजनाओं का शिलान्यास किया। जिसमें से 8 योजनाएं उधम सिंह नगर की व 1 योजना नैनीताल जिले के रामनगर की है। उन्होंने स्पष्ट कहा की योजना निर्धारित समयावधि में पूर्ण हो और निर्माण कार्य में गुणवत्ता के साथ कोई भी समझौता नहीं किया जाएगा। उन्होंने यह भी स्पष्ट कहा कि निर्माण कार्य में लेटलतीफी एवं हीलाहवाली बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
मुख्यमंत्री ने 6499.53 लाख रुपये की लागत से प्रधानमंत्री आवास योजना मटकोटा रुद्रपुर, 6681.26 लाख की लागत से भयामनगर गदरपुर, 6625.96 लाख की लागत से उकरौली सितारगंज, 8946.21 लाख की लागत से शिमला पिस्तौर रुद्रपुर, 4345.06 लाख की लागत से गंगापुर गोसाई काशीपुर, 8418.83 लाख की लागत से जसपुर, 3560.40 लाख की लागत से मानपुर काशीपुर, 3793.16 लाख की लागत से उमेधपुर रामनगर, नैनीताल एवं 5833.85 लाख की लागत से प्रधानमंत्री आवास योजना महुआखेड़ागंज काशीपुर की योजनाओं का शिलान्यास किया। उन्होंने कहा कि यह हमारा सौभाग्य है कि आज ऐसे पावन दिवस पर ये पुण्य कार्य करने का अवसर प्राप्त हुआ है। उन्होंने कहा कि पूरा विश्वास है कि सितंबर 2024 तक यह सभी योजनाएं अपने तय समय पर पूरी होंगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि जिनको भी प्रधानमंत्री जी की इस योजना का लाभ मिला है उन सभी लाभार्थियों को उनके सपनों का घर मिलेगा। आज इन परियोजनाओं की नींव नहीं रखी जा रही है बल्कि उस स्वर्णिम काल की भी नींव रखी जा रही है जिसकी परिकल्पना बरसों से की जा रही थी। बरसों से एक सपना था कि सभी गरीबों को घर मिलना चाहिए, सबके सर के ऊपर छत होनी चाहिए। प्रधानमंत्री श्री मोदी जी के नेतृत्व में यह सपना आज पूरा हो रहा है हम उसके साथ आगे बढ़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमारे बीच आज अनेकों ऐसे परिवार है जिनके लिए अपना घर किसी सपने से कम नहीं है और वह बरसों की मेहनत के बाद भी अपने इस सपने को साकार नहीं कर पा रहे हैं। जब एक गरीब को घर मिलता है तो उसके जीवन में स्थिरता आती है, वह नई उम्मीद और आशाओं के साथ अपने जीवन में आगे बढ़ता है। उन्होंने कहा कि आज जिन 9 परियोजना का शिलान्यास किया गया है जिनके जरिए 7776 मकान बनाए जाएंगे यह संख्या कोई छोटी संख्या नहीं है। इन 7776 परिवारों में समृ(ि के नए युग की शुरुआत होगी। आज देश में प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत 3 करोड़ से भी अधिक मकान बनाए जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में उत्तराखंड में विकास के नए युग की शुरुआत हो चुकी है। सड़कों के क्षेत्र में तेजी से काम हुआ है। उन्होंने कहा कि रामनगर रोड से सेठी पेट्रोल पंप तक सड़क सुधारीकरण का काम किया जाएगा। काशीपुर में बरसात के समय में ड्रेनेज की समस्या से निजात हेतु ठीक करने की योजना बनाई जाएगी, गिरीताल का भी विकास का प्रयास किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर प्रदेशवासियों को अष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं दी। इस दौरान केन्द्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्यमंत्री अजय भट्ट, शहरी विकास मंत्री प्रेम चंद अग्रवाल ने भी अपने विचार रखे। इस अवसर पर शहरी विकास मंत्री वन विकास निगम कैलाश गहतोड़ी, मेयर उषा चौधरी, विधायक त्रिलोक सिंह चीमा, रूद्रपुर विधायक शिव अरोरा, रामनगर विधायक दीवान सिंह बिष्ट, पूर्व विधायक हरभजन सिंह चीमा, डॉ. शैलेंद्र मोहन सिंघल, अध्यक्ष अनुसूचित जाति आयोग मुकेश कुमार, उपाध्यक्ष उत्तराखंड राज्य महिला आयोग सायरा बानो, जिलाध्यक्ष विवेक सक्सेना, पीसीयू चेयरमैन राम मेहरोत्रा, सीमा चौहान, गुरविन्दर सिंह चण्डोक, आशीष गुप्ता, खिलेन्द्र चौधरी, दीपक बाली, रजत सि(ू, राहुल अग्रवाल, पुष्प अग्रवाल, कविता यादव, अभिषेक गोयल, गंधार अग्रवाल के अलावा बड़ी संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित थे। इनके अलावा जिलाधिकारी युगल किशोर पंत एसएसपी मंजूनाथ टीसी मुख्य विकास अधिकारी विशाल मिश्रा सचिव आवास एसएन पाण्डे, अपर आवास आयुक्त पीसी दुमका, अपर जिलाधिकारी जय भारत सिंह नगर आयुक्त विवेक राय, उप जिलाधिकारी अभय प्रताप सिंह आदि उपस्थित थे।