काशीपुर। कुण्डेश्वरी निवासी महिला की तहरीर पर बीती 20 जुलाई को धारा 363, 366, 376 आईपीसी एवं 3/4 पॉक्सो एक्ट के तहत दर्ज किये गये मुकदमे के अभियुक्त ग्राम शाहपुर थाना गंग नहर जिला हरिद्वार निवासी शाहरूख पुत्र मोहतशिम को पुलिस ने जसपुर बस स्टैण्ड काशीपुर से गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार करने वाली टीम में महिला उपनिरीक्षक बीना पपोला व कां. हरिशकर थे।