काशीपुर। विधायक त्रिलोक सिंह चीमा के प्रयासों से 6 गरीब जरूरतमंद परिवारों को मुख्यमन्त्री विवेकाधीन कोष से 105000 की स्वीकृति हुई है। विधायक त्रिलोक सिंह चीमा के आज क्षेत्र से बाहर होने के कारण इन चैकों का वितरण पूर्व विधायक हरभजन सिंह चीमा के द्वारा इन लाभान्वितों को किया गया।
श्री चीमा ने बताया कि इन लाभार्थियों में से 3 गरीब परिवारों को उनकी पुत्रियों की शादी के प्रति दस दस हजार रूपये एवं 3 ऐसे परिवार जिनके कमाऊ मुखिया की मृत्यु होने पर परिवार को आजीविका मद में पच्चीस-पच्चीस हजार रूपये की आर्थिक सहायता के चैक दिए गए हैं। लाभान्वितों में चन्दकला, राजेन्द्र कुमार, भगवती, सावित्री, ओमवती एवं रानी शर्मा शामिल हैं। श्री चीमा ने कहा कि जरूरतमंद परिवार को आर्थिक तंगी के समय जो भी राशि मिल जाये उससे उसको थोड़ा सहारा जरूर मिलता है । ऐसे लोगों को सरकार के स्तर से मिलने वाली हरसम्भव सहायता दिलाए जाने हेतु उनका प्रयास जारी रहेगा।