काशीपुर। पाल सभा समिति की बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता गंगाराम पाल व संचालन राजपाल सिंह द्वारा किया गया। इस दौरान बोर्ड परीक्षा के मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानि किया गया। इसके पश्चात गंगाराम पाल, ओमप्रकाश पाल, नन्दराम पाल, दुलार सिंह पाल व कृपाल सिंह के निर्देशन में निर्वाचन प्रक्रिया हुई। अध्यक्ष पद पर ब्रह्मा सिंह पाल, जगदीश पाल, अमर सिंह पाल द्वारा नामांकन किया गया। ब्रह्मा पाल व जगदीश पाल द्वारा नाम वापस लेने पर अमर सिंह पाल को निर्विरोध अध्यक्ष निर्वाचित किया गया। वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर संजीव कुमार, सुभाष पाल, व भूप सिंह ने नामांकन किया, जिसमें नाम वापसी के बाद भूप सिंह पाल को निर्वाचित किया गया। सचिव/मंत्री राजपाल सिंह दूसरी बार निर्विरोध मंत्री पद पर काबिज रहे। कोषाध्यक्ष पद पर राकेश पाल व संयुक्त मंत्री पद पर विजेन्द्र पाल निर्विरोध निर्वाचित किये गये। इस अवसर पर शीलचन्द्र पाल, सुन्दर लाल पाल, अलका पाल, कुंवर सिंह पाल, देवप्रकाश पाल, हेमेन्द्र पाल, यशपाल सिंह, अभिषेक पाल, महिपाल सिंह, केसी पाल आदि मौजूद थे।