अनिल शर्मा
ठाकुरद्वारा ( मुरादाबाद )
क्षेत्र के गांव फैजुल्लागंज में मानस हनुमान की मूर्ति स्थापना से पूर्व ढोल नगाड़ों के साथ यात्रा निकाली गई l हनुमान भक्तों ने कलश यात्रा का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया l
फैजुल्लागंज पोखरा ताल स्थित प्राचीन शिव मंदिर पर पूजा अर्चना के बाद पंडित विनीत भारद्वाज ब महंत दिनेश गिरी महाराज ने विधि विधान से पूजा अर्चना कलाकार कलश यात्रा का शुभारंभ किया l जिसमें महिलाएं पीले वस्त्र पहन सर पर जल का कलश रख बजरंगबली की स्तुति करती चल रही थी तो वही युवा हनुमान चालीसा का पाठ करते चल रहे थे l वीर बजरंगी उद्घोष से क्षेत्र का माहौल भक्ति में हो गया l गांव में जगह-जगह हनुमान भक्तों ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया l रामलीला मैदान में पहुंचने पर विशेष पूजा अर्चना के बाद कलश स्थापित कर हनुमान जी की मूर्ति स्थापना स्थापना की गई l के बाद प्रसाद वितरण किया गया l कार्यक्रम में प्रधान छाया चौहान, केशव चौहान, महिपाल सिंह ,उदयवीर सिंह, बबलू कुमार, गौरव सैनी, अशोक चौहान, संजय चौहान, शिरोमणि चौहान नेहा चौहान, सुनीता देवी, अंकिता, कमला देवी, रामवती, देवी आदि ने भाग लिया l