सूचना पर एसपी आउटर,फोरेंसिक टीम समेत अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे
कानपुर । बिधनू के खड़ेश्वर गांव में परचून दुकानदार की हत्या कर शव उनके ही घर में डीप फ्रीजर में रख दिया गया। कई दिनों से संपर्क न होने पर आगरा निवासी उनकी बेटी ने रविवार दोपहर अपने चचेरे भाई को घर पर भेजा। तब घटना की जानकारी हुई। सूचना पर एसपी आउटर,अपर पुलिस अधीक्षक, फोरेंसिक टीम समेत अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे।
देर रात तक छानबीन जारी रही। हालांकि अभी तक कोई ठोस सुराग नहीं लगा है। खड़ेश्वर गांव निवासी कुबेर सिंह (58) घर पर अकेले रहते थे।15 साल पहले उनकी पत्नी सुनीता ने आग लगाकर आत्महत्या कर ली थी। इसके बाद वह बेटी रेखा के साथ गांव से कानपुर में काकादेव जाकर किराये पर रहने लगे थे। आठ साल पहले उन्होंने बेटी की शादी आगरा में कर दी थी। इसके बाद करीब पांच साल पहले वह दोबारा गांव आकर रहने लगे थे। यहां पर वह घर के पास ही परचून की दुकान का संचालन करके जीवकोपार्जन कर रहे थे।
कुबेर के भीतीजे सुरेश ने बताया कि रेखा ने रविवार दोपहर को कॉल कर बताया कि पापा से संपर्क नहीं हो पा रहा है। मोबाइल भी बंद है। इस पर सुरेश रनिया से खड़ेश्वर गांव पहुंचे। घर का मुख्य दरवाजा बंद था। एक दूसरा दरवाजा खुला था। वहां से वह भीतर गया। जहां पर डीप फ्रीजर में कुबेर सिंह का औंधे मुंह शव पड़ा मिला। सुरेश ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। फोरेंसिक जांच के बाद शव को पोस्टमार्टम हाउस भेजा गया।