काशीपुर। भारत रत्न पंडित गोविंद बल्लभ पंत जी की 135वीं जयंती स्टेशन रोड स्थित पंत पार्क में शनिवार, 10 सितंबर को प्रातः 10 बजे से प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी धूमधाम से मनाई जाएगी। पंत जयंती समारोह के मुख्य अतिथि जस्टिस राजेश टंडन जी होंगे। इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए भारत रत्न पंडित गोविंद बल्लभ पंत स्मारक समिति के संयोजक दिलीप मेहरोत्रा ने बताया कि निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक जयंती समारोह में ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया जाएगा। श्री मेहरोत्रा ने सभी से कार्यक्रम में पहुंचने की अपील की है।