काशीपुर। भारत रत्न पं. गोविन्द बल्लभ पन्त की स्मृति में यहां स्टेशन रोड पर स्थापित पंत पार्क एकमात्र चौकीदार के लिए तरस रहा है। चौकीदार ने होने के कारण यहां सांझ ढलते ही अराजक तत्वों का जमघट लग जाता है। इनमें से कुछ मौज-मस्ती करते हैं तो कुछ पार्क से सामान चोरी कर ले जाने में भी हिचकिचाहट महसूस नहीं करते। ऐसा ही एक मामला अभी हाल सामने आया है।
ज्ञात हो कि प्रतिवर्ष 10 सितम्बर को पं. गोविन्द बल्लभ पन्त स्मारक समिति द्वारा इस पार्क में जयंती समारोह का आयोजन किया जाता है। इससे पूर्व पार्क के जोरदार ढंग से सजाया जाता है। चूंकि पार्क के रखरखाव की जिम्मेदारी नगर निगम प्रशासन की है, इसलिए आयोजन समिति द्वारा इस मंशा से कि पार्क की सुन्दरता बरकरार रहे, पार्क की निगरानी हेतु स्थायी चौकीदार की मांग नगर निगम प्रशासन से की जाती रही है, लेकिन आज तक पार्क में स्थायी चौकीदार की नियुक्ति नहीं हो सकी है। इस वर्ष जयंती से पूर्व आयोजन समिति द्वारा जिलाधिकारी के सम्मुख इस मांग को प्रमुखता से रखे जाने पर जिलाधिकारी ने नगर निगम प्रशासन को इस हेतु निर्देशित किया था, लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई। नतीजतन पार्क में सांझ ढलते ही असामाजिक तत्वों का बोलबाला रहता है। हद तो तब हो गई जब अभी तीन दिन पूर्व सुबह के वक्त पार्क से लाइटें समूल उखाड़ने के बाद चोरी कर ले जाते एक युवक को लोगों ने रंगेहाथ पकड़ लिया। पं. गोविन्द बल्लभ पन्त स्मारक समिति के महामंत्री गौतम मेहरोत्रा ने बताया कि अराजक तत्वों ने पार्क में लगे झूलों व डस्टबिन को भी तोड़फोड़ कर नुकसान पहुंचाया है। गौतम मेहरोत्रा ने बताया कि उनके द्वारा पुनः स्थायी चौकीदार की मांग नगर निगम प्रशासन से की गई है।