पुलिस को शिकायत पत्र देकर आरोपी युवक के विरुद्ध की कार्यवाही की मांग
अनिल शर्मा
ठाकुरद्वारा (मुरादाबाद)। नवविवाहिता वेटी की फोटो एडिट कर सोशल मीडिया पर वायरल किये जाने का विरोध करने पर युवक ने चेहरे पर तेजाब डालने की दी धमकी । नगर निवासी पीड़ित पिता ने पुलिस को तहरीर देकर कहां है कि उसने अपनी पुत्री की शादी एक माह पूर्व की है। नगर के ईदगाह रोड का रहने वाला एक युवक पिछले कुछ दिनों से उसकी नवविवाहिता पुत्री के फोटो सोशल मीडिया पर तथा अपने अलग अलग दोस्तों को वायरल कर रहा है ।
आरोप है कि जब उसने ऐसा करने का विरोध किया तो आरोपी युवक ने उसके साथ गाली गलौज करते हुए उसके साथ मारपीट की और धमकी दी कहां की उसकी पुत्री के घर आने पर उसपर तेजाब डाल देगा। पीड़ित पिता ने कोतवाली पुलिस से मदद की गुहार लगायी है।
–