नये कानूनों की जानकारी देने को आयोजित किया कार्यक्रम

Spread the love

नये कानूनों की जानकारी देने को आयोजित किया कार्यक्रम
-थाना आईटीआई में भी दी नये कानूनों की जानकारी

नये कानूनों की जानकारी देते को आयोजित किया कार्यक्रम
नये कानूनों की जानकारी देने को आयोजित किया कार्यक्रम

फोटो-1 नये कानूनों की जानकारी देते हुए
काशीपुर। आज 1 जुलाई से तीन नए आपराधिक कानून लागू होने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मंजूनाथ टीसी के निर्देश पर यहां अपर पुलिस अधीक्षक अभय सिंह के नेतृत्व में कानून की जानकारियां देने के लिए जागरूकता कार्यक्रम का रामनगर रोड स्थित रामलीला के सभागार में क्षेत्र के गणमान्य और विद्यार्थियों के साथ एक जागरूकता अभियान चलाया, जिसमें देश में बने नए कानून के विषय में विस्तृत जानकारी दी गई।
वरिष्ठ अधिवक्ता अमरीश अग्रवाल ने जागरूकता कार्यक्रम के दौरान बताया कि कानून की यह संहिताएं भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता, भारतीय न्याय संहिता और भारतीय साक्ष्य अधिनियम हैं। नए कानूनों में कुछ धाराएं हटा दी गई हैं तो कुछ नई धाराएं जोड़ी गई हैं। कानून में नई धाराएं शामिल होने के बाद पुलिस, वकील और अदालतों के साथ-साथ आम लोगों के कामकाज में भी काफी बदलाव आ जाएगा। उन्होंने कहा कि वे मामले जो एक जुलाई से पहले दर्ज हुए हैं, उनकी जांच और ट्रायल पर नए कानून का कोई असर नहीं होगा। एक जुलाई से सारे अपराध नए कानून के तहत दर्ज होंगे। हालांकि अदालतों में पुराने मामले पुराने कानून के तहत ही सुने जाएंगे। नए मामलों की नए कानून के दायरे में ही जांच और सुनवाई होगी। अपराधों के लिए प्रचलित धाराएं अब बदल चुकी हैं, इसलिए अदालत, पुलिस और प्रशासन को भी नई धाराओं का अध्ययन करना होगा। लॉ के छात्रों को भी अब अपना ज्ञान अपडेट करना होगा। अपर पुलिस अधीक्षक अभय सिंह ने बताया कि इंडियन पीनल कोड अब हुई भारतीय न्याय संहिता कोड ऑफ क्रिमिनल प्रोसीजर अब हुआ भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता, इंडियन एविडेंस एक्ट अब भारतीय साक्ष्य अधिनियम हो गया है। इस अवसर पर पूर्व पालिकाध्यक्ष शमशुद्दीन, हसीन खान, मुशर्रफ हुसैन, डा. एमए राहुल, राशिद फारूखी, गुरविंदर सिंह चण्डोक, नितिन कौशिक, प्रशांत पंडित, शफीक फौजी, जाहिद चौधरी, मनोज बाली आदि मौजूद रहे। उधर, थाना आईटीआई में भी नए कानून के संबंध में थाना क्षेत्र अंतर्गत सभी ग्राम प्रधान, एनजीओ स्कूल के अध्यापक व विद्यार्थियों को 1 जुलाई से लागू हुए नए कानून के संबंध में जानकारी दी गई और सभी को अवगत कराया गया कि इसका प्रचार प्रसार अधिक से अधिक करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

hello