बैटरी सहित दो गिरफ्तार
अनिल शर्मा
ठाकुरद्वारा ( मुरादाबाद )
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार नकवजनी के अभियोगो में वांछित फरार चल रहे अभियुक्तगणों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत पुलिस क्षेत्राधिकारी अपेक्षा निम्वाडिया के कुशल निर्देशन में थाना भगतपुर पर पंजीकृत अज्ञात में दर्ज कराया गया था I इसके अंदर गांव मंगा वाला पर महेशपुर खेम में 34 नकाब लगाकर चोरों द्वारा बैटरी चोरी कर ली गई थी ।मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी कर दो लोगों को पर कर लिया | दोनों ने अपना नाम जनपद उधम सिंह नगर थाना आईटीआई के गांव पैगा निवासी मोहम्मद के पुत्र मोहम्मद हनीफ एक गांव के शिवम पुत्र राजीव बताया उनकी निशानदेही पर चोरी की गई 6 बैटरी में बरामद की । पुलिस क्षेत्राधिकारी ठाकुरद्वारा ने इसका सफल आवरण करते हुए पुलिस टीम में शामिल उप निरीक्षक सुनील कुमार अरुण कुमार, प्रमोद शर्मा कांस्टेबल विवेक शर्मा, प्रवीण भारती द्वारा खुलासा किए जाने पर प्रशंसा की l