नईम खान राजा वने एक्टिव प्रेस क्लब के अध्यक्ष व अनुराग सिंघल महासचिव

Spread the love

अनिल शर्मा

,ठाकुरद्वारा (मुराट्रावाद )। एक्टिव प्रेस क्लब के वार्षिक चुनाव मे नईम खान राजा ने जीत हासिल कर अध्यक्ष पद की कुर्सी हासिल कर ली I
पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत रविवार को ब्लॉक सभागार में आयोजित एक्टिव प्रेस क्लब का चुनाव किया गया । जिसमें नईम राजा ने अपने प्रतिद्वंद्वी यामीन विकट को 22 वोटो रने पराजित कर अध्यक्ष पद की कुर्सी पर कब्जा कर लिया।
चुनाव दोपहर 12.00 बजे चुनाव अधिकारी दीपेश शर्मा, सतीश चौधरी, अंसार मयूर, विमल विश्नोई चमन लाल, सलीम अहमद अंसारी एडवोकेट, शाहाबुद्दीन एडवोकेट, अनिल शर्मा की देखरेख में शुरू हुआ। चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए नईम खान राजा और यामीन विकट ने अपना नामांकन कराया । मतदान दोपहर दो बजे शांति पूर्ण संपन्न हुआ। 2.10 बजे पर मतगणना शुरू हुई। जिसमें नईम खान राजा के पक्ष में 36 पत्रकारों ने मतदान किया और यामीन विकट के पक्ष में 14 पत्रकारों ने मतदान किया। इसपर नईम खान राजा ने अपने प्रतिद्वंद्वी यामीन विकट को 22 वोटों पराजित कर अध्यक्ष की कुर्सी पर कब्जा कर लिया। इसके बाद सर्व सम्मत्ति से महासचिव अनुराग सिंघल, को चुना गया बाद में अन्य कार्यकारिणी गठित होने और नवनिर्वाचित अध्यक्ष चुने जाने पर ढोल नगोड़ो के साथ जुलूस ब्लाक परिसर से अस्पताल रोड, कोतवाली, बुधबाजार, घास मंडी, कमालपुरी चौराहा से निकाला गया। जुलूस का जगह जगह पुष्प वर्षा का स्वागत किया। इस मौके पर इब्ले हसन, डा, आफताब, प्रशांत, शमशेर मलिक, वसीम अब्बासी, वसीम कुरैशी, अनिल कुमार शर्मा, इस्लाम सलमानी, नाजिम हुसैन, मोहम्मद सादाव , मोहम्मद वारिश, अब्दुल मन्नान, मकसूद अली, बाबू अली, जैकी अहमद, डॉ, बाबू सिंह, मोहम्मद मोईन, ब्रजेश कुमार, मोहम्मद अली, अशर्रफ अली, आसिफ, अनीस, लोकेश, हरीश, युनूस, सनाविल, फारूख अहमद आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

hello