काशीपुर। श्री श्याम सेवक मंडल ट्रस्ट के बैनर तले श्री खांटू श्याम बाबा के तृतीय वार्षिकोत्सव से पूर्व निशान शोभायात्रा का आयोजन किया गया। निशान शोभायात्रा में सैंकड़ों की संख्या में बाबा के भक्त झूमते गाते दिखाई दिए।
बताते चलें कि काशीपुर में पिछले दो वर्षों से श्री खांटू श्याम संकीर्तन महोत्सव का आयोजन किया जाता रहा है। इस बार आगामी 14 अक्टूबर को चैती मेला परिसर में तृतीय विशाल संकीर्तन महोत्सव का आयोजन किया जाना है। बाबा को आमंत्रित किए जाने के उद्देश्य से इस यात्रा का आयोजन किया गया है। ट्रस्ट के अध्यक्ष अमित चौहान ने बताया कि श्री श्याम सेवक मण्डल ट्रस्ट के द्वारा गरीब कन्याओं का विवाह एवं निशुल्क क्लीनिक के माध्यम से लोगों का निशुल्क उपचार किया जाता है। उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य खाटू श्याम बाबा की पूजा अर्चना करना तथा उनकी धारणाओं को जन.जन तक पहुंचाना है। निशान यात्रा के संबंध में उन्होंने कहा कि निशान यात्रा के माध्यम से श्री खाटू श्याम बाबा से आह्वान करते हुए आगामी 14 अक्टूबर को होने वाले विशाल संकीर्तन महोत्सव के लिए निमंत्रण दे रहे हैं। शोभा यात्रा का मुख्य आकर्षण बाबा की रथयात्रा रही।