रूद्रपुर 26 जनवरी,2023- देश का 74वां गणतन्त्र दिवस जनपदभर में धूमधाम से हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया। जिला मुख्यालय कलक्टेªट में जिलाधिकारी श्री युगल किशोर पन्त ने ध्वजारेाहण किया तथा राष्ट्रगान के उपरान्त उपस्थित लोगों को संविधान की प्रतिज्ञा दिलाई। इस अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा जनपदवासियों को 74वें गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं दी। कलेक्ट्रेट परिसर में जिलाधिकारी महोदय ने स्वतन्त्रता सेनानी के उत्तराधिकारियों को मालाओं व शाॅल ओढ़ाकर सम्मानित किया।
जिलाधिकारी ने कहा कि हम जानते है कि जो वीर सपूत थे, जिन्होने देश की आजादी के लिए अपना बलिदान दिया है उन लोगों के लिए सच्ची श्रद्धांजली यही होगी कि जब हम लोग चाहे किसी भी वर्ग के हो किसी भी जाति किसी भी व्यवसाय से हो हमे अपने कत्र्वयों का निर्वाहन पूरी ईमानदारी, निष्ठा व कुशलता से करना चाहिए। यही हमारे देश के लिए सबसे बड़ा व महत्वपूर्ण योगदान होगा।
सन् 1950 में आज ही के दिन हमारे देश में संविधान लागू हुआ था और भारत विश्व के सबसे बड़े गणतंत्र के रूप में स्थापित हुआ था। आज का दिन वह दिन है जब हम उन विरांगनाओं, महानायकों को याद करते है जिन्होने स्वाधीनता के सपने को साकार करने के लिए अतुलनीय साहस, बलिदान का परिचय दिया। उन्होने कहा कि संविधान की प्रस्तावना में जो आधारभूत सिद्धान्त है लोकतन्त्र, न्याय, स्वतन्त्रता, समानता और बन्धुत्वता इन्ही सिद्धान्तों के आधार पर हमारा संविधान गठित हुआ है। हमारे संविधान में न सिर्फ राजकाज करने के तरीके दिये गये है बल्कि समस्त नागरिंकों को उनके मूल अधिकार और मूल कत्र्वय की व्याख्या भी की गई है। उन्होने कहा कि मूल अधिकार व मूल कत्र्वय एक ही सिक्के के दो पहलू है।
उन्होेने नागरिको से उन्नत राष्ट्र के निर्माण हेतु आपसी तालमेल के साथ पूरी निष्ठा व ईमानदारी से कार्य करने का आह्वान किया। उन्होने कहा प्रत्येक नागरिक को अपने अधिकारो के साथ ही कर्तव्यो के प्रति संवेदनशील होकर कार्य करना होगा ताकि राष्ट्र उन्नति की ओर तेजी से अग्रसर हो सके। उन्होंने कहा स्वतंत्रता संग्राम के महानायकों ने देश की आजादी के लिये अपनी जान गंवाई तथा देशवासियों के सामने अपने जीवन मूल्य रखे है एवं हमारा गणतंत्र इन्ही मूल्यों पर आधारित है इनकी रक्षा करना हमारा प्रथम कर्तव्य है। अपने गणतंत्र को बरकरार रखने के लिये हमें अपने कर्तव्य एवं दायित्वों के निर्वहन करने के साथ आने वाली पीढी के लिए भी सुनहरे भविष्य का निर्माण करना भी हमारा कर्वव्य है।
इस अवसर पर उपजिलाधिकारी प्रत्यूष सिंह, आरएम सिडकुल/कलेक्ट्रट प्रभारी मनीष बिष्ट, स्वतन्त्रता सेनानी दर्शन सिंह एवं आश्रित विजयनाथ, दलप्रीत सिंह, शान्ति देवी, सरस्वती सहित कलेक्ट्रेट के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।